AMAZON.IN

Thursday, 12 June 2014

2.1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर माइलेज, कार की बिक्री शुरू

बीएमडब्ल्यू आई8


जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आखिरकार अपनी सबसे चर्चित कार आई8 की डिलिवरी जर्मनी में शुरू कर दी है।

बीएमडब्ल्यू आई8 कंपनी की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली ऐसी कार है जिसमें लेजर लाइट हैडलैंप्स का इस्तेमाल किया गया है। ये लाइटें सामान्य एलईडी लाइट के मुकाबले दोगुनी रोशनी देती हैं।

ये कार हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है। यह कार पेट्रोल और बिजली के ‌बिना 35 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी लीथियम बैटरी घर में भी चार्ज हो सकती है। ड्राइविंग के दौरान पेट्रोल इंजन के चलते ही ये चार्ज होने लगती है।

लुक एंड डिजाइन

शानदार परफॉर्मेंस के लिए कार की बॉडी को काफी हल्के वजन के साथ तैयार किया गया है। इसके लिए कंपनी ने इसे ऐरोडायनैमिक डिजाइन दिया है।

बीएमडब्‍ल्यू आई8 का एक्सटीरियर बेहद मजबूत और बेहद हल्के कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है साथ ही में एल्युमिनियम का भी इस्तेमाल किया गया है।

कार्बन फाइबर सबसे हल्का पदार्थ है और यह पहला मौका है कि बड़े पैमाने पर बनने वाली किसी मशीन के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
of 4

No comments:

Post a Comment