AMAZON.IN

Wednesday, 25 June 2014

अमेजन फायर स्मार्टफोन के 5 कमाल फीचर

ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपना पहला स्मार्टफोन अमेजन फायर लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गोरिल्‍ला ग्लास डिस्‍प्ले को रबर के फ्रेम से सुरक्षित किया है। अमेजन फायर स्मार्टफोन को 4.7 इंच डिस्‍प्ले के साथ पेश किया गया है जो 720पी रेजल्यूशन पर काम करता है।

प्रोसेसर की बात करें तो एड्रीनो 300 जीपीयू सहित 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 2जीबी रैम के साथ काम करता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फायर ओएस 3.5 के साथ है।

फोन का मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है ‌जबकि सेकेंड्री कैमरा 2.1 मेगापिक्सल है। फोन 32जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन में मौजूद है। अमेजन फायर में 2,400 एमएएच बैटरी इस्तेमाल की है।

इन सारे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ कंपनी ने इस फोन में यूजर्स को कई यूनिक फीचर्स भी ‌दिए हैं। जानिए इन कमाल के फीचर्स के बारे में।

No comments:

Post a Comment