AMAZON.IN

Sunday, 15 June 2014

मारुति की डीजल कार, मुकाबला करेंगी डस्टर और ईकोस्पोर्ट

मारुति सुजुकी एसएक्स4-क्रॉस


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो बाजार में अपनी जगह पर कायम रहना चाहती है। इसके लिए कंपनी अपनी पहली क्रास ओवर एसयूवी का मारुति सुजुकी एसएक्स4-क्रॉस को बाजार में उतारने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ऑटोकारइंडिया की खबर के मुताबिक कंपनी अपनी नई मारुति सुजुकी एसएक्स4-क्रॉस की टेस्टिंग मनाली, हिमालय कर रही है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2014 के दौरान पहली बार प्रदर्शित किया था।

कंपनी अगले साल के शुरू में ही इस कार को बाजार में उतार पाएगी। कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी इसे भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बना रही है। इसलिए इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है।

हो सकते हैं ये फीचर्स

उम्मीद जाताई जा रही है कि कंपनी इस कार को ऑलग्रिप ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम पेश करेगी। इसमें 16 इंच का अलॉय व्हील होगा। मारुति एसएक्स4-क्रॉस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्‍स होंगे।

उम्मीद की जा रही है कि यह 1.6 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन होगा जो 118 बीएचपी पॉवर देगा। यह इंजन मारुति खुद नहीं बनाएगी बल्कि फिएट से लेगी। इसमें 6 गियर होंगे।

इस कार की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपए तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला रेनॉ डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, निसान टेरानो और महिंद्रा एक्सयूवी जैसी कारों से होगा।

No comments:

Post a Comment