AMAZON.IN

Monday, 9 June 2014

अफवाहें हुई सच, दो हफ्ते फ्री इस्तेमाल करें पसंद आए तो ही खरीदें

मोटो एक्स 64जीबी

मोटोरोला के मोटो एक्स हैंडसेट 64जीबी वर्जन पर होने वाली अफवाहें सच साबित हो चुकी हैं। मोटोरोला ने मोटो एक्स 64जीबी के लिए "ट्राई देन बाय" प्रमोशनल विज्ञापन भी शुरू किया है। इसके तहत यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले दो हफ्ते तक इस्तेमाल कर करके देख सकते हैं।


मोटोरोला ने मोटो एक्स के 64जीबी वर्जन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया है। मोटोरोला मोटो एक्स की सबसे खास बात ये है इस मिड रेंज स्मार्टफोन को 16जीबी, 32जीबी वर्जन के बाद अब 64 जीबी वर्जन में उतारा गया है।

मोटोरोला मोटो एक्स के 64 जीबी वर्जन की कीमत 449 डॉलर (लगभग 26,500 रुपए) रखी गई है। कंपनी जल्द ही कंपनी मोटो एक्स 64जीबी वर्जन को भारत में लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment