AMAZON.IN

Saturday, 7 June 2014

माइक्रोमैक्स यूनाइट2 vs मोटो ई, जानिए असली योद्धा कौन?

माइक्रोमैक्स यूनाइट2 ने दी मोटो ई को चुनौती


एक समय में आप राजनीति पर अपनी भविष्श्वाणी कर सकते हैं कि इस बार किस की लहर है और कौन सरकार बना रहा है। परंतु मोबाइल जगत पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करना बेहद मुश्किल है। यहां दशा और दिशा हर रोज बदल जाती हैं। जिस फोन पर आस होती है वह फ्लॉप हो जाता है और कोई अनजान चेहरा आकर बाजी मार जाता है। पिछले कुछ सालों में स्थिति ऐसी ही देखने को मिली है।

मोटो जी की लोकप्रियता से ओत प्रोत मोटोराला ने फिर से भारत में अपना एक और शूरवीर मोटो ई को उतारा है। कम बजट का यह फोन अपने अडवांस ऑपरेटिंग और शानदार फीचर के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है और ऑन लाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मोटो ई के इस फोन को माइक्रोमैक्स ने यूनाइट 2 से चुनौती दी है।

मोटोरोला को मोबाइल तकनीक विरासत में मिली है तो मोबाइल की दुनिया में माइक्रोमैक्स हाल में ही जवान हुआ है। मोटो ई और नाइट 2 की इस जंग में अब देखना यह है कि बाजी अनुभवी मोटोरोला के पाले में जाता है या अपनी बाजीगरी के लिए मशहूर अक्रामक माइक्रोमैक्‍स के हाथों में।

No comments:

Post a Comment