लोकल असेंबल
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक लग्जरी कारों की कीमत अब कम होती जा रही है। कई कार कंपनियों ने हाल में लग्जरी गाड़ियों को भारत में ही असेंबल करने का फैसला किया है।
वे भारत से इंजन और कार के दूसरे जरूरी पार्ट्स तैयार कर रही हैं। पिछले एक-दो महीन में लग्जरी कारों की कीमत में 10 लाख से 30 लाख रुपए तक की कमी आई है।
वे भारत से इंजन और कार के दूसरे जरूरी पार्ट्स तैयार कर रही हैं। पिछले एक-दो महीन में लग्जरी कारों की कीमत में 10 लाख से 30 लाख रुपए तक की कमी आई है।
जगुआर एक्सजे
टाटा के मालिकाना हक वाली जगुआर की कार एक्सजे सेडान की कीमत 25 लाख कम हो चुकी है, जिसके चलते इस कार की कीमत 91 लाख रह गई है।
पुणे प्लांट में असेंबलिंग और एक ही प्लेटफॉर्म पर एक से ज्यादा गाड़ियां बनाने के चलते जगुआर दाम कम कर पाई है। विदेश से बनी-बनाई गाड़ी इंपोर्ट करने पर 100 फीसदी और उससे अधिक कर चुकाना होता है। वहीं स्थानीय असेंबल्ड कार पर सिर्फ 30 फीसदी ही कर देना होता है।
पुणे प्लांट में असेंबलिंग और एक ही प्लेटफॉर्म पर एक से ज्यादा गाड़ियां बनाने के चलते जगुआर दाम कम कर पाई है। विदेश से बनी-बनाई गाड़ी इंपोर्ट करने पर 100 फीसदी और उससे अधिक कर चुकाना होता है। वहीं स्थानीय असेंबल्ड कार पर सिर्फ 30 फीसदी ही कर देना होता है।
2 of 4
No comments:
Post a Comment